उदयपुर। राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन, एकल गायन एवं समूह गायन प्रतियोगिता के साथ अंतरकक्षा सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आगाज हुआ।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रामेश्वर आमेटा, छात्रसंघ मुख्य परामर्शदाता डॉ. यदुगोपाल शर्मा, सांस्कृतिक प्रभारी राजेश्वरी हरकावत तथा छात्रसंघ अध्यक्ष, सुमन कलासुआ ने दीप प्रज्वलित किया। सभी प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने हर्षोल्लास के साथ भाग लिया।
सांस्कृतिक प्रभारी राजेश्वरी हरकावत ने बताया कि शास्त्रीय गायन में निशा कुमावत, कृष्णाव बारहठ एवं ईशा वैष्णीव, शास्त्रीय वादन में मोनालिसा सुथार आफरीन बानो एवं चेतना माली, एकल गायन में सोनू कुमारी, मुक्ता शर्मा तथा कृष्णा बारहठ क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहीं। सांत्वना पुरस्कार निशा कुमावत एवं नीलम वर्मा को प्रदान किए गए।
समूह गायन में निशा कुमावत एवं समूह को विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया। छात्रासंघ मुख्य परामर्शदाता डॉ. यदुगोपाल शर्मा ने ‘आज नगर में श्री जी विराजे’ भजन गाकर छात्राओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। अन्त में महाविद्यालय के प्राचार्य ने आशीर्वचन में शास्त्रीय गायन रागे-केदार, दरबारी, यमन कल्याण एवं मारु विहार रागो को गाने वाली प्रतिभागी छात्राओं के अभ्यास एवं मधुर प्रस्तुति की प्रशंसा की। साथ ही शास्त्रीय वादन में सितार के प्रति भी छात्राओं को रुचि रखने के लिए प्रोत्साहित किया। संचालन छात्रासंघ की कोषाध्यक्ष एवं मिडिया प्रभारी टीना लोहार एवं विनिता पूर्बिया ने किया। धन्यवाद छात्रासंघ अध्यक्ष सुमन कलासुआ ने दिया।