उदयपुर। झल्लारा में एक व्यक्ति ने एक युवक के खिलाफ बैंककर्मी बनकर खाते से हजारों रूपए की ऑन लाईन शॉपिंग करने का मामला दर्ज करवाया है।
मिली जानकारी के अनुसार बरोड़ा निवासी सुनील कुमार त्रिवेदी ने मामला दर्ज करवाया कि उसके मोबाईल पर कुछ दिनों पूर्व एक फोन आया था। फोन करने वाले ने स्वयं को बैंक कर्मचारी बताया और उससे उसके एटीएम के पासवर्ड पूछे। बार-बार फोन आने पर उसने पासवर्ड बता दिए। पासवर्ड बताने के कुछ ही देर बाद उसके खाते में से 19 हजार 900 रूपए निकल गए। उसने अपने स्तर पर पता किया तो सामने आया कि आरोपियों ने बैंक कर्मचारी बनकर नोएड़ा से उसके खाते से ऑन लाईन शॉपिंग कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।