श्री दिगम्बर जैन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की हीरक जयन्ती
उदयपुर। खेरादीवाड़ा स्थित श्री दिगम्बर जैन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आज शाम भारतीय लोक कला मण्डल में आयोजित वार्षिकोत्सव जलसा-2015 में विद्यालय की 450 से अधिक बालिकाओं ने गीत-संगीत,नृत्य की प्रस्तुति ने जहां सभागार में दर्शकों का मनोरंजन किया वहीं नाटिकाओं के जरिये दिये गये संदेश ने दर्शकों को झकझोर दिया। इस अवसर पर बालिकाओं ने फैशन में अपनी प्रतिभा को दिखाया।
समारोह में बालिकाओं ने मींरा पर ‘पग घुंघरू बांध मीरा नाची थी..’, नन्हीं-नन्हीं बालिकाओं न वन्य जीव के प्रति दया का भाव दर्शाते हुए ‘प्रेम से हमको..’, महाराणा प्रताप पर नृत्य नाटिका तथा कृष्ण की लीलाओं पर रासलीला का मंचन किया। विद्यालय की बालिकाओं ने नृत्य नाटिका के माध्यम से 75 वर्ष की प्रगति के इतिहास को दर्शाया। कक्षा 6 की बालिकाओं ने कश्मीर में अमन शान्ति का पैगाम देती नृत्य नाटिका ‘हिन्द पोशमार’ का मंचन किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता पर दिये गये संदेश को आगे बढ़ाते हुए योगा का प्रदर्शन किया।
विद्यलाय की प्रधानाचार्या कला करणपुरिया ने बताया कि समारोह में बालिकओं ने चिरमी नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों की वाहवाही लूटी। बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं संदेश पर भावनात्मक नाटिका का मंचन कर सभी से बेटियेां को आवश्यक रूप से पढ़ाये जाने पर बल दिया। कार्यक्रम में हास्य नाअक के मंचन पर दश्ज्र्ञक लेाटपेाट हो गये। इस अवसर पर बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत किये गये वंदे मातरम् गीत पर खड़े होकर देश को नमन किया। बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत की गई कव्वाली को दर्शकों ने सराहा एवं उसका आनन्द लिया। इस अवसर पर आयोजित फैशन शो में मिस डीजेवी का चयन किया गया।
विद्यालय के व्यवस्थापक देवेन्द्र छाप्या ने बताया कि समारोह को मुख्य अतिथि कनाड़ा की डॉ. रचना जैन व विशिष्ठ अतिथि भारतवर्षीय धर्मसंरक्षिणी महासभा के राजस्थान प्रान्त के अध्यक्ष सुन्दरलाल डागरिया तथा पूर्व मंत्री चुन्नीलाल गरासिया ने भी संबोधित किया। विद्यालय के अध्यक्ष अजित मिण्डा व महामंत्री महेन्द्र चित्तौड़ा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।