उदयपुर। माण्डवा थाना क्षेत्र में रविवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव कस्बे में पड़ा मिला।
थानाधिकारी माण्डवा भगवतसिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के सुलाव कस्बे में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला था। जिस पर मौके पर जाकर स्थानीय लोगों से पूछताछ की तो स्थानीय लोगों ने बताया कि यह मृतक कुछ दिनों पूर्व ही कस्बे में आया और इधर-उधर घूमता रहता था। पुलिस के अनुसार मृतक की आयु करीब 40 से 45 वर्ष के बीच में है। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।