कृत्रिम हाथ लगाने के शिविर का होगा आयोजन
उदयपुर। मंद मंद हवा में हिलोरें लेता पिछोला झील का पानी, मध्यम गति से बहती बोट,उदयपुर की समृद्ध विरासत की याद दिलाते सामने से गुजरते महल एवं प्राचीन इमारतें, विश्व प्रसिद्ध लेक पैलेस, उदय विलास, लीला होटल की शान, प्रकृति की मनमोहक छटा,शीत ऋतु में सुदूर साइबेरिया से आए पक्षियों की उन्मुक्त उड़ान और इन सबके बीच एलीट सदस्यों का आपसी साहचर्य और हंसी विनोद।
रोटरी क्लब उदयपुर एलीट के मेंबर्स ने होटल उदय कोठी की बोट पर आयोजित विशेष फेलोशिप बैठक में यादगार नौका विहार का आनंद लिया। क्लब अध्यक्ष मनीष गलुण्डिया ने बताया कि नौका विहार के पश्चात सदस्यों ने पिछले पांच महीनों में किये गए कार्यों की समीक्षा की तथा आगे आने वाले समय में क्लब द्वारा किये जाने वाले प्रकल्पों की योजना पर विचार मंथन किया। उल्लेखनीय है कि क्लब जल्द ही कटे हाथों वाले व्यक्तियों को कृत्रिम हाथ लगाने का बड़ा प्रकल्प करने जा रहा है। सचिव रमेश मोदी ने जानकारी दी कि बैठक और नौका विहार में 43 सदस्यों एवं परिजनों ने भाग लिया।