विद्यापीठ : एनएसएस शिविर में छात्र छात्राओं ने किया गांव का सर्वे
उदयपुर। राज्य एवं केन्द्र सरकार की ओर से जारी की जाने वाले योजनाओं का लाभ आम जन तक नहीं पहुंच पा रहा है तथा वे उसके लाभों से वंचित है। ये जानकारी बुधवार को राजस्थान विद्यापीठ के संघटक एमएसडब्ल्यू महाविद्यालय द्वारा आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर के दूसरे दिन छात्र छात्राओं के ढीकली गांव की गंवाड़ी, वाड़ा एवं कोलर बस्तियों का सर्वे करने पर पता चला।
सर्वे में सामने आया कि आज भी ये ग्रामीण जन शहर के पास होते हुए भी सरकार द्वारा जारी योजनाओं का लाभ इन तक नहीं पहुंच पा रहा हैं। संयोजक डॉ. वीणा द्विवेदी ने बताया कि सर्वे के दौरान पता चला की अनेक ग्रामीण पिछडी जाति के है। सर्वे के दौरान ग्रामीण समस्याओं को भी जाना तथा उनका सम्बंधित विभाग से हल करवाने का प्रयास किया जायेगा। छात्र छात्राओं ने स्वच्छ भारत, बाल विवाह न करना, समूह बीमा तथा अपने अधिकारों के बारे में बताया। डॉ. लाला राम जाट ने बताया कि ग्रामीणों को अपने हस्ताक्षर करना सीखाया और उनसे प्रतिज्ञा करवाई की वे अब अंगूठे के बजाय किसी भी पेपर पर अपने हस्ताक्षर करेंगे। सर्वे के दौरान राजेन्द्र सिंह, सुमित चौधरी, धीरज सेन, खुशबू बारबर, नंदिनी कुंवर ने पाया कि अनेक परिवारों के विद्युत कनेक्शन होते हुए भी वे नये बल्व का वहन नहीं कर सकते इस पर छात्रों ने अपने स्वयं के खर्च से बल्ब मंगवाये तथा उनके घरों को रोशन किया।