उदयपुर। टाऊलहॉल में चल रहे खादी एवं ग्रामोद्योग मेले में मेलार्थी तिल्ली, खोपरे एवं गुड़ से निर्मित होने वाली जगळ का जमकर उपयोग कर रहे है। जिससे सिर्फ इसी स्टॉल पर पिछले 6 दिनों में साढ़े तीन लाख से अधिक की जगळ बिक चुकी है।
मेला सह संयोजक पप्पू खण्डेलवाल ने बताया कि अब तक मेले में जनता के अपार समर्थन एंव सहयोग से खादी एंव ग्रामोद्योग उत्पादों की कुल मिलाकर 73 लाख की बिक्री हो चुकी है। शंकर तेल घाणी उद्योग में तीसरी पीढ़ी में कार्यरत गोपाल ने बताया कि सर्दी के बचाव में इस खाद्य सामग्री का जनता जमकर उपयोग करती है और यह स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक होती है।