गिट्स में तीन दिनी अंतरराष्ट्री य सेमिनार 27 से
होगा मंथन तकनीकी के क्षेत्र में नवाचारों एवं नवीन तकनीक पर
उदयपुर. गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज़ व मॉडर्न टेक्नोलोजी एंड मैनेजमेन्ट इंस्टीट्यूट अमेरिका के तत्वाधान में 27 से 29 दिसंबर तक अंतर्राष्ट्रीय महासम्मेलन गिट्स-एमटीएमआई 2015 ’इनोवेशन्स इन साइंस टेक्नोलोजी, मैनेजमेन्ट एंड वेल बिंग’ विषय पर होगा।
पत्रकारों से बातचीत में गिट्स के प्रिंसिपल प्रो. वेणुगोपाल राव ने बताया कि सम्मेलन एकेडमी ऑफ वेल बिंग सोसायटी, उदयपुर के सहयोग से होगा। महासम्मेलन यूनिवर्सिटी ऑफ मेरीलेण्ड इस्टर्न शोर, यूएसए एवं कॉलेज ऑफ बिज़नस फ्रोस्टबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी, एमडी, यूएसए द्वारा प्रायोजित है। इस सम्मेलन में साइंस टेक्नोलोजी, मेनेजमेन्ट एंड वेल बिंग की नवीन तकनीकों के बारे में मंथन होगा।
संगोष्ठी का उद्देश्य विज्ञान, तकनीक व शोध के क्षेत्र में जो नई तकनीक का अंतर्राष्ट्रीय पैमाने पर प्रचार व प्रसार करना है। इस संगोष्ठी में विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ आज के इंजीनियरिंग के मुद्दों, जटिलताओं व चुनौतियों के बारे में मंथन करेंगे ताकि विभिन्न विषयों पर गहनता से शोध हो सके। संगोष्ठी में दुनियाभर से 112 रिसर्च पेपर चुने गए हैं। एकेडमी ऑफ वेल बिंग के प्रेसिडेंट प्रोफेसर विजयलक्ष्मी चौहान, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी यूएसए के प्रोफेसर कमल नयन अग्रवाल व बोवी स्टेट यूनिवर्सिटी यूएसए के प्रोफेसर सदानंद श्रीवास्तव व अन्य इस 3 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में रिसर्च पेपर प्रस्तुत करेंगे। उद्घाटन समारोह 27 दिसंबर को गीतांजली यनिवर्सिटी के सभागार में आयोजित होगा जिसमें राजस्थानी संस्कृति की झलक दिखाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम भी होंगे। इसके अतिरिक्त अन्य सेशंस 28 व 29 दिसंबर को गिट्स, डबोक में होंगे।