नीमच जिला परिषद सदस्य गिरफ्तार
उदयपुर। डबोक थाना क्षेत्र में गुरूवार को तस्करों और पुलिस के बीच भिड़न्त हो गर्ई। डोडा-चूरा परिवहन कर रहे तस्करों ने पुलिस की नाकाबंदी को देखकर भागने का प्रयास किया तो पुलिस ने तस्करों को रोकने के लिए तस्करों के वाहन पर फायर कर दिया। पुलिस ने तस्करों की गाड़ी की एस्कार्ट कर रही एक कार में से एक जिला परिषद सदस्य नीमच सहित दो को गिरफ्तार किया है।
डबोक थानाधिकारी वीरेन्द्रसिंह आढ़ा को जरिए मुखबिर के सूचना मिली एक स्कार्पियों में अवैध रूप से डोडा चूरा परिवहन कर ले जाया जा रहा है। इस स्कार्पियों के आगे एक रिट्ज गाड़ी में दो युवक सवार है और वे स्कार्पियों की एस्कार्ट कर रहे है। डबोक थाने के सामने ही नाकाबंदी शुरू की। सख्त नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक रिटज गाड़ी को रूकवाया और कार में सवार दो युवकों से पूछताछ करनी शुरू कर दी। सख्त नाकाबंदी के कारण पीछे वाहनों की कतार लग गई। पीछे-पीछे आ रही एक स्कार्पियों गाड़ी का चालक पुलिस की नाकाबंदी को देखकर एकदम से गाड़ी घुमाई और डिवाईडर के उपर चढ़ाते हुए दूसरी ओर कूदाकर गाड़ी लेकर भागने लगा। यह देखकर थानाधिकारी आढ़ा ने उसे रोकने का प्रयास किया। नहीं रूकने पर थानाधिकारी ने अपनी रिवाल्वर से गाड़ी के टायर पर एक फायर कर दिया। गोली लगने से टायर फट गया। इसके बाद भी स्कार्पियों चालक ने गाड़ी को नहीं रोका और गाड़ी लेकर भागने लगा। पुलिस जीप ने स्कार्पियों का पीछा किया तो करीब पांच किलोमीटर बाद हाईवे पर ही करणपुर-घणोली मार्ग पर झाडिय़ों में यह स्कार्पियों मिली। पुलिस ने स्कार्पियों को थाने पर लेकर आए। इधर नाकाबंदी के दौरान इस स्कार्पियों को एस्कार्ट कर रहे रिट्ज गाड़ी में सवार दो युवकों ने मनासा नीमच निवासी दिनेश परिहार और राकेश कांटे होना बताया। आरोपी दिनेश परिहार नीमच जिले का जिला परिषद सदस्य भी है। आरोपियों ने स्कार्पियों लेकर फरार हुए तस्कर का नाम अरविंद तिवारी होना बताया। तस्कर अरविंद तिवारी जीवा मनासा गांव का रहने वाला है। पुलिस ने स्कार्पियों की तलाशी ली तो स्कार्पियो में तीन कट्टों में मात्र 72 किलो डोडा पोस्त मिला।