udaipur. भारतीय संस्कृति को नजदीकी से जानने के लिये भारत भ्रमण पर आयी जीएसई टीम के सदस्यों ने अपने-अपने विभिन्न प्रोफेशन से संबंद्ध संस्थानों का अवलोकन कर वहां की गतिविधियों एंव कार्यकलापों को नजदीकी से जाना।
क्लब अध्यक्ष डॉ. निर्मल कुणावत ने बताया कि इंग्लैड के रोटरी डिस्ट्रिक्ट 1290 से आयी जीएसई टीम के फिजियोथेरेपिस्ट सदस्यों ने आज नारायण सेवा संस्थान के हिरण मगरी कार्यालय, हेल्थ वण्डर वल्र्ड का अवलोकन कर संस्थान द्वारा पोलियोग्रस्त रोगियों के उपचार के लिये किये जा रहे प्रयासों को सराहा और पोलियों ऑपरेशन के बारें में स्थानीय चिकित्सकों से जानकारी ली। शिक्षा से जुड़े टीम के सदस्यों ने पेसिफिक विश्वविद्यालय, मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय तथा जनार्दनराय नागर विश्वविद्यालय के कुलपति से भेंट कर भारतीय शैक्षिक पद्धति के बारें में विस्तार से जानकारी ली एंव इंग्लैंड की शैक्षिक पद्धति के बारें में विस्तार से बताया। टीम सदस्यों ने इसके अलावा बड़ी में ड्रग इन्स्पेक्टर से मुलाकात कर मिलावटी वस्तुओं के संदर्भ में विभाग द्वारा की जाने वाली कार्यवाही के बारें में जानकारी ली।
इस अवसर पर सहायक प्रान्तपाल यू.एस.चौहान, श्रीमती राजेन्द्र चौहान, सचिव गिरीश मेहता,अध्यक्ष निर्वाचित सुशील बाठियां, अध्यक्ष मनोनीत बी.एल.मेहता सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।