उदयपुर। सेन क्षौर कलाकर मण्डल, लेकसिटी ब्यूटी क्लब व हेयर एण्ड ब्यूटी ऑर्गेनाईजेशन राजस्थान (एचबीओ) ने शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के लिए ’लेकसिटी-स्मार्ट सिटी’ पोस्ट्र का विमोचन मेयर चन्द्रसिंह कोठारी ने पोस्टर का विमोचन किया। यह पोस्टर शहर के हेयर एण्ड ब्यूटी सैलून मे खासतौर पर लगाए जाएंगे।
सेन क्षौर कलाकार मण्डल के अध्यक्ष अशोक पालीवाल ने बताया कि शहर की पहली प्राथमिकता पार्किंग, ट्रेफिक कन्ट्रोल, स्वच्छ झीले व स्वच्छ शहर, साफ पानी, अवैध निर्माण पर रोक, वृक्षारोपण, फ्लाई ओवर निर्माण, शहर मे शौचालय व कचरा पात्र की उचित व्यवस्था और भविष्य की सोचते हुए, मोनो रेल, पर्यटन की दृ्रष्टि से मोती मगरी से सज्जनगढ को जोडता ’’रोप वे’’ का निर्माण हो।
कार्यक्रम के आयोजक अशोक पालीवाल, श्याम लाल सेन, शम्भूलाल सेन, मन्जु शर्मा, कमलेश सेन ने बताया कि 5 जनवरी 2016 को सांयः 5.30 बजे नगर निगम प्रांगण मे शहर के हेयर व ब्यूटी एक्सपर्ट द्वारा 30 से ज्यादा मॉडल पर हेयर कट, हेयर कलर, वेस्टन ब्राईडल मेकअप, ब्राइड ग्रुम मेकअप कर रेम्प वॉक किया जाएगा। पोस्टर का विमोचन कर उसे प्रसारित करते हुए कोठारी ने स्मार्ट-सिटी अभियान को समर्थन देने के लिए ब्यूटी व हेयर एक्सपर्ट का अभिनन्दन किया।