उदयपुर। जैन सोश्यल ग्रुप ‘मेन’ द्वारा हर माह विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम होते हैं। इसी श्रृंखला में इस बार महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
अध्यक्षता ग्रुप अध्यक्ष हरकलाल दुग्गड़ ने की। शुरूआत लक्ष्मी कोठारी, सीमा मेहता, उर्मिला सिसोदिया, कुसुम मेहता एवं सरोज सिसोदिया के मंगलाचरण से हुआ। शब्दों से स्वागत एवं अभिनन्दन महिला प्रकोष्ठ संयोजिका लक्ष्मी कोठारी ने किया तथा नववर्ष 2016 की शुभकामनाएं दी। सुषमा जैन ने मधुबन में नाचे गाने पर क्लासिकल डांस की प्रस्तुति दी। आशालता सिंघवी ने प्रेमरतन धन पायो पर, पुष्पा धाकड़ ने मेहन्दी हे रचने वाली, शारदा तलेसरा, कंचन सोनी, चन्द्रकला ने कजरारे-कजरारे गाने पर एक्शन डांस किया तथा लक्ष्मी कोठारी, प्रमीला जैन, सीमा मेहता, उर्मिल सिसोदिया, शशि दोषी, अन्जू हिरण, विमला जैन, भगवती सोनी गु्रप ने केसरिया बालक आवो नी पधारो म्हारे देश पर धमाकेदार प्रस्तुति के साथ सभी के मन को मोह लिया। इसके साथ ही अनिता पगारिया व साधना ओस्तवाल ने आछी लागी रे थारी प्रितड़ी पर, यशोदा कोठरी ने जिस भजन में राम नाम न हो तो उस भजन को गाना नहीं चाहिए पर, शकुन्तला पगारिया व विमला वागरेचा ने शिव-पार्वती पर एक सुन्दर गितिका, रमा संचेती, ललिता बाबेल, इन्दा बाफना, कमला नलवाया ने भजन व देशगीत प्रस्तुत किये। इसके साथ निरूपमा पूनमिया ने पति के मुरब्बे की रेसिपी बताकर सभी को हंसा-हंसा कर लोट-पोट कर दिया। संचालन प्रमिला जैन ने किया। कार्यक्रम के प्रायोजक पीसी कंठालिया व मीठालाल बोहरा थे। यह जानकारी लक्ष्मी कोठारी ने दी।