मेले में 2 करोड़ 09 लाख की हुई बिक्री
उदयपुर। आदिम जाति संवक संघ जयपुर द्वारा टॉऊनहॉल में लगाए गए 15 दिवसीय खादी व ग्रामोद्योग मेले में बुधवार तक की बिक्री का आंकड़ा दो करोड़ नौ लाख हो गया। मेले का गुरुवार को अंतिम दिन है।
खादी उपनिदेशक प्रकाशचन्द्र गौड ने बताया कि जनता के खादी एंव गामोद्योग उत्पादों को मिले अपार समर्थन से स्टॉल संचालक, बुनकर काफी प्रसन्न है। जनता के सहयोग से मेले में 2 करोड़ 9 लाख की बिक्री हो चुकी है। इसमें जनता ने मेले में लगायी गई 80 खादी एवं 55 ग्रामोद्योग उत्पादों की कुल 135 स्टालों पर अपने मनपसन्दीदा उत्पाद खरीदे। इनमें सूती खादी के उत्पाद कोटिंग एवं शर्टिंग, दरी, चद्दर, खेश, जाजम ,सलवार सूट, टेबल कवर, जैसलमेर, बीकानेर, आमेट व देवगढ़ के कम्बल, उदयपुर संभाग के उत्पादित मेरिनों, देशी कम्बल, जेन्ट्स एवं लेडिज शॉल, सिल्क एवं पोलिस्टर खादी, सिल्क एवं रेशमी खादी के उत्पादों रील्ड सिल्क, टसर पेपर सिल्क, सिल्क मूंगा, सिल्क साडिय़ां, प्रिन्ट एवं जरी बॉर्डर मुख्य उत्पाद थे। इन उत्पदों पर 15 से लेकर 30 प्रतिशत की छूट पायी थी।