बिल्डिंग में रहने वालों ने की थी शिकायत
उदयपुर। हिरणमगरी क्षेत्र में वैशाली अपार्टमेंट सोसायटी में बिल्ड र के पार्किंग के स्था्न पर अवैध रूप से दुकानें निर्मित करने पर यूआईटी ने शनिवार अलसुबह कार्रवाई कर तोड़ दी और पार्किंग की जगह बिल्डिंग में रहने वालों को दी।
सेक्टर 5 मनवाखेड़ा रोड स्थित सोसायटी की ऑनर्स अपार्टमेंट सोसायटी की सचिव संगीता जैन ने बताया कि बिल्डिंग का निर्माण बसंत बकालिया ने किया था। उसने पार्किंग के स्थावन पर 20 दुकानें बना कर कब्जा कर लिया। इससे बिल्डिंग में रहने वालों को अपने वाहन पार्किंग की काफी परेशानी होने लगी। उनसे कहने के बावजूद कोई ध्या न नहीं दिया। 2007 में हटवाने का बिल्डिंग वालों ने प्रयास किया तो बिल्डोर स्टे लेकर आ गया। इसकी जानकारी जैन ने यूआईटी सचिव को दी। उन्होंलने भवन मालिक को हटाने को कहा। नहीं हटाने पर सुबह जाब्ताय मौके पर पहुंचा और दुकानें तोड़ने का काम शुरू किया। दुकानों के साथ बिल्डर द्वारा बनाई गई चारदीवारी भी तोड़ दी। कार्रवाई से बिल्डिंग में रहने वाले काफी खुश नजर आए।