उदयपुर। राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में सेंट एंथोनीज़ सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के पुलकित चौबीसा एंव इशा राघव का चयन राजस्थान से हुआ। 27 से 31 दिसम्बर 2015 को़ राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में सेंट एंथोनीज़ सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों ने शोध कार्य प्रस्तुत किया।
दल के अन्य छात्र वंश छेत्री, आयुष निर्वाल, दुर्लभ चौबीसा थे। दल का मार्गदर्शन विद्यालय के विज्ञान शिक्षक भीम बहादुर छेत्री ने किया। भीम बहादुर ने बताया कि पुरे राष्ट्र से कुल 650 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इनके शोध कार्य कि प्रशंसा राष्ट्रीय स्तर पर हुई तथा इन्हें गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। प्राचार्य विलियम डिसूज़ा ने बाल अन्वेषकों को बधाई एंव शुभकामनाएं दी।