पैसे की उगाही से मानसिक तनाव में थी विवाहिता
उदयपुर। फतहसागर झील में कूदकर आत्महत्या करने वाली महिला के परिजनों ने सूरजपोल थाने में तैनात हैडकांस्टेबल पर उधार लिए पैसों की मांग को प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है।
शनिवार को फतहसागर झील में रानी रोड़ छोर पर एक महिला का शव तैरता हुआ मिला था। महिला की शिनाख्त गायरियावास निवासी लीलावती उर्फ नीलम (46) पत्नी बाबूलाल के रूप में हुई। परिजनों ने आरोप लगाया कि सूरजपोल थाने में तैनात हैडकांस्टेबल रामचन्द्र रेगर के परिजनों ने मृतका ने 6 लाख रूपए 3 प्रतिशत ब्याज पर उधार लिए थे। हैड कांस्टेबल द्वारा 15 प्रशित ब्याज लेने के कारण धीरे-धीरे यह पैसा बढ़ता हुआ 18 लाख रूपए हो गया था। जिस कारण से महिला काफी समय से मानसिक रूप से तनाव में चल रही थी। महिला के परिजनों ने बताया कि मृतका ने मधु दक नामक महिला से भी पैसा लिया हुआ था। जिसे प्रतिदिन 2 हजार रूपए दिए जा रहे थे। इस महिला ने पैसों की मांग को घर में हंगामा किया था। इसी कारण महिला ने फतहसागर में कूदकर आत्महत्या कर ली। महिला के परिजनों ने हैड कांस्टेबल रामचन्द्र रेगर पर कठोर कार्यवाही की मांग की। हंगामे और विवाद को बढ़ा हुआ देखकर पुलिस ने परिजनों को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। इसके बाद महिला का पोस्टमार्टम करवाया गया और शव परिजन लेकर गए।