उदयपुर। राजस्थान कूडो एसोएिशन की ओर से राजस्थान कूडो मार्शल आर्ट का द्वितीय चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन जहां बच्चों एवं महिलाओं को बॉक्सिंग की बारिकियां सिखाई गई वहीं शनिवार को तीसरे दिन शिविर में भाग ले रहे 40 वर्ष के बालक-बालिकाओं से लेकर 40 वर्ष तक की महिलाओं को कमांडो ट्रनिंग दी जाएगी।
राजस्थान कूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार मेनारिया ने बताया कि आत्मरक्षा के लिए स्पेशल ट्रेनिंग कूडो इन्टरनेशनल फेडरेशन ऑफ इंडिया के मुख्य प्रशिक्षक मुंबई के सोशिहान मेहुल वोरा, गिनीज बुक रिकॉर्ड होल्डर कूडो प्रशिक्षक गुजरात के विस्पी कासद, मुंबई के सेन्साए पारसी बाहमानी बच्चों को जापानी कला जुजित्सू एवं किक बॉक्सिंग की बारीकियों का 3 घंटे का कठिन प्रशिक्षण दिया। ये तकनीक आत्मरक्षा के लिए बहुत कारगर मानी जाती है। शाम को बच्चों के लिए दिल्ली से आये स्वामी परम आनन्द मेत्रेय एवं महाभावना ने योगा एवं मेडिटेशन कराया।
मेनारिया ने बताया कि शनिवार प्रात: बच्चों को कमांडो ट्रेनिंग दी जाएगी। जिसमें उन्हें पहाडिय़ों पर चढ़ाया जाएगा। साथ ही उन्हें ह्यूज ट्रेकिंग कराई जाएगी। शिविर में आत्मरक्षा हेतु प्रशिक्षण लेने के लिए बालिकाएं बढ़चढ़ कर भाग ले रही है।