उदयपुर। हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के 36 छात्रों के एक शैक्षिक प्रतिनिधिमंडल ने प्रो. शॉन कोल के मार्गदर्शन में आईआईएम उदयपुर का दौरा किया। प्रो. कोल हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के वित्त विभाग में वित्तीय सेवाओं और सामाजिक उद्यम पर अनुसंधान करते हैं।
आईआईएम उदयपुर एकमात्र भारतीय स्कूल है जिसे दल ने अपने ग्लोबल इमर्शन कार्यक्रम में चयनित किया है। कार्यक्रम भारत में विभिन्न कंपनियों के साथ परियोजनाओं के माध्यम से भारतीय व्यापार अंतर्दृष्टि प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया था। दल ने दिल्ली में कई व्यवसायों (ओयो इत्यादि) का दौरा किया और विभिन्न परियोजनाओं पर परामर्श प्रदान किया। प्रतिनिधिमंडल ने उदयपुर में सेवा मंदिर का दौरा किया। इस एनजीओ को उन्होंने पॉलिसी इम्प्लीमेंटेशन, कचरे के प्रबंधन एवं प्रभावी नियामकीय मंजूरी जैसे विषयों पर सुझाव दिए। दल ने स्वास्थ्य सुविधाओं और चिकित्सा के बुनियादी ढांचे के अवलोकन के लिए उदयपुर में अस्पतालों का दौरा किया। इसके पश्चात आईआईएम के परिसर में आईआईएम उदयपुर के छात्रों के साथ एक संयुक्त सत्र हुआ जिसे निदेशक प्रो. जनत शाह और प्रो कोल ने संबोधित किया। सत्र के उपरांत एचबीएस के छात्रों ने यहाँ की शिक्षण पद्धति एवं छात्रों के साथ सार्थक चर्चा के बारे में अपनी संतुष्टि व्यक्त की। उनका मानना था कि आईआईएम उदयपुर में अध्यापन और पाठ्यक्रम की संरचना एचबीएस के समान थे। प्रतिनिधि.मंडल के सदस्य कॉलेज द्वारा आयोजित विभिन्न उपक्रम जैसे ग्रामीण इमर्शनए अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रथाएं और समुदाय के विकास के लिए की गयी विभिन्न पहलों से प्रभावित थे।