उदयपुर। हाथीपोल में एक व्यक्ति ने दो महिलाओं सहित चार के खिलाफ यूआईटी का भूखण्ड स्वयं के नाम का बताकर बेचने का मामला दर्ज करवाया है।
जानकारी के अनुसार हर्ष नगर रामपुरा निवासी मन्नालाल तेली ने भज्जा भील निवासी रामपुरा चौराहा, मालदास स्ट्रीट निवासी शीला देवी, जया निवासी गणेशपुरा नाथद्वारा और रमेश सेन निवासी गणेशपुरा नाथद्वारा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि इन लोगों ने रामपुरा क्षेत्र में एक ही एक भूखण्ड को अपना बताकर 15 लाख रूपए में बेचना तय किया। बाद में सौदा 12 लाख रूपए में तय हुआ। पैसे लेने के बाद रजिस्ट्री में आनाकानी करने पर उसने पता किया तो सामने आया कि उक्त भूखण्ड यूआईटी के खाते मेें है। इस पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।