उदयपुर। युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित राजीव गांधी खेल अभियान के अन्तर्गत राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर एवं क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र के तत्वावधान में राज्यस्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता हॉकी, बास्केटबाल, जिमनास्टिक का आयोजन 11 से 13 जनवरी तक महाराणा भूपाल स्टेडियम में किया गया।
जिला खेल अधिकारी ललितसिंह झाला ने बताया कि प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश के 33 जिलों की लगभग 1000 महिला खिलाडी भाग लिया। बास्केटबाल फाइनल में भीलवाड़ा, उदयपुर, अजमेर, हॉकी फाइनल में जयपुर, सीकर तथा अलवर क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। प्रतियोगिता का समापन व पारितोषिक वितरण समारोह में विजेता, उपविजेता, तृतीय स्थान प्राप्त टीमों के खिलाडियों को पदक मुख्य अतिथि अर्चना रांका संयुक्त आयुक्त सांख्यिकी, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, उदयपुर, अध्यक्षता श्रीमती रानू शर्मा, उपअधीक्षक पुलिस, उदयपुर, विशिष्टग अतिथि डॉ. आशु माहेश्वरी वरिष्ठ विधि अधिकारी जनजाति क्षैत्रिय विकास विभाग, उदयपुर, श्रीमती कविता पाठक क्षैत्रिय उपनिदेशक (प्रशासन), नगर निगम, उदयपुर मिस सीम उद्घोषिका, माई एफ.एम द्वारा प्रदान किये गये। प्रतियोगिता का संचालन वालीवाल प्रशिक्षक अशोक चौधरी एवं धन्यवाद खेल अधिकारी श्री विक्रम सिंह चन्देल ने दिया।