जगद्गुरु रामदयाल का पांच दिवसीय पाटोत्सव
उदयपुर। अन्तरराष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय के पीठाधीश जगद्गुरु रामदयाल महाराज के 22 वें पट्टाभिषेक (पाटोत्सव) के उपलक्ष्य में यहां श्रीनाथजी मन्दिर के पास माहेश्वरी भवन में पांच दिवसीय सत्संग महोत्सव रविवार को आरम्भ होगा।
चांदपोल स्थित श्रीबड़ा रामद्वारा के महन्त नरपतराम रामस्नेही के अनुसार आचार्य रामदयाल रविवार सुबह उदयपुर पहुंचेंगे। सुबह 9.30 बजे राजस्थान महिला विद्यालय से शोभायात्रा के साथ वे माहेश्वरी भवन पहुंचेंगे। पधरावणी के बाद वहां 21 जनवरी तक प्रतिदिन सुबह 9 से 11 बजे तक श्रीमद्भगवद् गीता एवं अनुभव वाणी पर प्रवचन देंगे। प्रतिदिन शाम को भजन-कीर्तन एवं राम नाम का जाप किया जाएगा। इस बीच 20 जनवरी को पट्टाभिषेक का आयोजन होगा। रामपाल सोमानी ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी को लेकर शनिवार शाम माहेश्वरी भवन में महन्त नरपतराम रामस्नेही की अध्यक्षता में विभिन्न समाज-संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। इसमें तैयारियों को अंजाम दिया गया। बैठक में जानकीलाल मूंदड़ा, राधेश्याम तोषनीवाल, यशवन्त सोमानी, डॉ. बीएल असावा, सुरेश विजयवर्गीय, रामेश्वर विजयवर्गीय, यशवन्त विजयवर्गीय, राजेन्द्र नुवाल, गिरधारी धुप्पड़, प्रहलाद राय सोमानी, कैलाश तोषनीवाल, प्रकाश देवपुरा आदि उपस्थित थे।
आएंगे श्रद्धालु, जुटेंगे समाज-संगठन : रामपाल सोनी ने बताया कि शोभायात्रा सहित सत्संग महोत्सव में मेवाड़, ढूंढाड़, मारवाड़, गुजरात, मध्यप्रदेश आदि स्थानों से सैकड़ों श्रद्धालु आएंगे। स्थानीय माहेश्वरी, विजयवर्गीय सहित विभिन्न समाज-संगठनों के कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के जिम्मे सौंपे गए हैं।