उदयपुर। हाथीपोल थाना क्षेत्र में एक महिला ने चार लोगों के खिलाफ दुकान के विवाद को लेकर दो बाईक सवार युवकों के माध्यम से धमकाने का मामला दर्ज करवाया है।
जानकारी के अनुसार बाबेलों की सेहरी निवासी मंजू कोठारी ने मामला दर्ज करवाया कि बड़ाबाजार क्षेत्र में स्थित एक दुकान को लेकर उसका आदेश्वरलाल दोषी निवासी सहेली मार्ग, नजरसिंह दावड़ा हुमड़ों की सेहरी, सज्जनलाल दावड़ा निवासी भुपालपूरा और दिनेश सिंधी निवासी सेक्टर 11 से विवाद चल रहा है। इसी को लेकर घंटाघर थाने में मामला भी चल रहा है। महिला ने मामला दर्ज करवाया कि वह शुक्रवार को पैदल ही अपने घर की ओर जा रही थी। इसी दौरान अश्विनी बाजार में हॉस्पीटल गेट के समीप दो बाईक सवार युवकों ने रोका। दोनों युवकों ने उसे हाथ पकडक़र धमकाया और कहा कि दुकान मत खाली करवाना। युवकों द्वारा धक्का देने पर वह नीचे गिर पड़ी और उसे चोंटे आई। घटनाक्रम के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। पीडि़ता की ओर से दर्ज प्रकरण में आशंका व्यक्त की है कि दुकान विवाद को लेकर ही इन लोगों की ओर से यह कार्यवाही की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।