मेले में बिक्री के लिये आयी 20 हजार की साड़ी देख कर महिलाएं अभिभूत
उदयपुर। ग्रामीण गैर कृषि-विकास अभिकरण (रूडा) एवं विकास आयुक्त हस्तशिल्प भारत सरकार नईदिल्ली की ओर से टाउनहॉल में आयोजित किये जा रहे हेण्डीक्राफ्ट मेले अब रंगत जमने लगी है।
रूडा के उप महाप्रबन्धक दिनेश सेठी ने बताया कि दिनों-दिन जनता मेले में देश के विभिन्न कोनों से आये दस्तकारों द्वारा लाये गये नवीन उत्पादों को खरीद रहे है। इस कारण मेले की बिक्री 23 लाख पार हो चुकी है। मध्यप्रदेश के चन्देरी से आये रामदीन केवट ने बताया कि चन्देरी में आ कर करीना कपूर द्वारा पहनी गई साड़ी की डिजाईन वाली साड़ी, चन्देरी सिल्क कपड़े पर ऑल ऑवर डिजाईन की हुई साडिय़ां देख महिलाओं अभिभूत हो रही है। मेले में केवट 2000 से लेकर 20 हजार रूपयें तक की साडिय़ां उपलब्ध है जिसमें चन्देरी राजघराने के दरवाजों की नक्काशी डिजाईन का भी प्रदर्शन झलकता है।
केवट ने बताया कि एक साड़ी को बनाने में कम से कम 5-7 दिन लगते है और ऑल ऑवर साड़ी बनाने में 1 माह लगता है। चन्देरी में बनी हुई साडिय़ंा सरकार द्वारा स्वयं खरीद कर दस्तकारों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। चन्देरी में 20-25 सोसायटियां द्वारा करीब 5 हजार लोगों को रोजगार दिया जा रहा है। सरकार द्वारा हस्तशिल्पियों को प्रोत्साहन देने हेतु कम ब्याज दर पर ऋण भी उपलब्ध कराया जाता है ताकि वे अपने कारोबार को आगे बढ़ा सकें। मेले में रूडा,पर्यटन विभाग एंव आईसीएआर के संयुक्त तत्वावधान मेलार्थियों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। जिसमें पर्यटन विभाग के कलाकारों द्वारा राजस्थानी गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति दे कर राजस्थानी कला की छाप छोड़ी।