उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ के संघटक लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रतियोगिता के पहले दिन बीएड, बीएड बाल विकास, एमएड, एसटीसी के छात्र छात्राओं ने मेहंदी, फेस मेकिंग, एकल गान, समूह गान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
सांस्कृतिक प्रभारी डॉ. वृद्धा शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं में देशभक्ति के झलक दिखने को मिली। मेहंदी प्रतियोगिता में तो विद्यालय की समस्त छात्राओं ने इसमें भाग लिया। प्रतियोगिता का संचालन डॉ. वृद्धा शर्मा ने किया तथा धन्यवाद ममता कुमावत ने दिया। प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को 26 जनवरी को आयोजित समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा।
चौधरी सदस्य : श्रमजीवी महाविद्यालय के इतिहास विभाग के सहायक आचार्य डॉ. हेमेन्द्र चौधरी को राजस्थान इतिहास कांग्रेस की प्रबंध कार्यकारिणी में तीन वर्ष के लिए सदस्य मनोनीत किया गया है। यह जानकारी राजस्थान इतिहास कांग्रेस के सचिव प्रो. एस.पी. व्यास ने दी।