उदयपुर। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भूपाल नोबल्स स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा बी.एन.कॉलेज परिसर में 21 व 22 जनवरी को दो दिवसीय संास्कृतिक कार्यक्रम ‘पिछोला 2015-16’ आयोजित किया जाएगा जिसमें छात्र-छात्राएं गीत-संगीत की धूम मचायेंगें।
महाविद्यालय के प्राचार्य विक्रमसिंह शतावत ने बताया कि कार्यक्रम की थीम भारतीय एवं राजस्थानी लोक संसकृति के परिप्रेक्ष्य में आधुनिक संस्कृति का समन्वय है। सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन की मनमोहक चित्ताकर्षक प्रस्तुतियों द्वारा विभिन्न कलाओं में निपुण महाविद्यालय की प्रतिभागियों की झलक प्राप्त कर सकेंगे। मुख्य आकर्षण मिस्टर एवं मिस जेनिथ के साथ गायक एवं स्पॉट एक्टिंग की प्रस्तुतियां होगी।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. आशा अरोड़ा ने बताया कि द्विदिवसीय आयोजन के प्रथ्रम दिन गीत-संगीत की एकल एवं सामूहिक फिल्मी एंव लोक गीतों पर नृत्य,आशु प्रस्तुति, हास्य प्रदर्शन, विचित्र वेशभूषा तथा मिस जेनिथ प्रतियोगिता विशेष आकर्षण होंगी। दूसरे दिन मिस्टर जेनिथ के साथ ही संास्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि अंतिम दिन इस कार्यक्रम में वर्षभर की शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के साथ मेधावी विद्यिार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। दोनों दिन कार्यक्रम 10 से संाय 5 बजे तक आयोजित होंगे।