उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ के संघटक लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की ओर से आयोजित ‘‘संस्कृति 2016’’ के तीसरे दिन छात्र छात्राओं ने राजस्थानी एवं देशभक्ति गीतों पर ठुमके लगाये।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शशि चितौडा ने बताया कि केसरिया बालम, कालियो कूद पडियों महला में, मोरिया आछो बोले रे बागा में, भारत हमको जान से प्यारा है, वन्दे मातरम मातरम, नना मुन्हा राही हॅू ….., आदि गीतों पर छात्र छात्राअेां ने जम कर अपनी प्रतिभाओं को प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक प्रभारी डॉ. वृंदा शर्मा ने बताया कि गुरूवार वन मिनिट गेम शो, युगल गीत, राजस्थानी व पंजाबी रिमिक्स, समूह गान, काव्य पाठ आदि समारोहों में अपनी प्रस्तुतियां दी। संचालन डॉ. ममता कुमावत व डॉ. सुनिता मुर्डिया ने किया जबकि धन्यवाद डॉ. अमी राठौड ने दिया।