उदयपुर। गुरू नानक कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एनएसएस इकाई व आधार फाउण्डेशन के संयुक्त प्रयासों से सोमवार को 27 वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के तहत सुरक्षित ड्राइविंग की विशद् जानकारी दी गई।
प्राचार्य प्रो. एनएस राठौड़ ने बताया कि महाविद्यालय सभागर में आयोजित संगोष्ठी में आधार फाउण्डेशन के नारायण चौधरी से लापरवाही से वाहन चलाने से होने वाली दुर्घटनाओं से सावधानी के गुर बताये। उन्होंने स्लाइड शो के माध्यम से देश भर में होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में बताते हुए छात्राओं से प्रश्नोत्तरी के माध्यम से ट्राफिक नियमों की जानकारी दी। एन.एस. प्रभारी श्रीमती अनीता चौबीसा ने संगोष्ठी के पश्चात् मैदान में छात्राओं की ड्राइविंग प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें स्लो ड्राइविंग में वैशाली शर्मा व चंचल डुंगावत ने बेहतर प्रदर्शन किया। प्रो. एन.एस राठौड़ ने विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया व वाहन चालन में सावधानी बरतने की अपील की। श्रीमती अनीता चौबीसा ने कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला व संचालन अनिल चतुर्वेदी ने किया।