उदयपुर। गणतंत्र दिवस पर जिला प्रशासन की ओर से एयर एडवेंचर को प्रोत्साहित करने के लिए पावर पेराशूट फ्लाइंग प्रदर्शन ने खासा रोमांच जगाया। पायलट ओमप्रकाश सहारण ने स्टेडियम के आसमाँ से होकर गुजरते हुए जब तिरंगे पेराशुूट के साथ साहसिक प्रदर्शन दिखाया तो मौजूद अतिथियों एवं दर्शकों ने तालियों से सराहना की। उदयपुर में पॉवर पेराशूट का अपनी तरह का यह पहला प्रदर्शन था।
व्यायाम प्रदर्शन : समारोह में मूक बधिर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा वन्दे मातरम की धुन पर लयबद्ध पीटी प्रदर्शन, पिरामिड एवं महापुरुषों के मॉडल्स ने खूब प्रभावित किया। इन छात्र-छात्राओं ने हाथों में चमकीली पन्नियां लेकर प्रस्तुति दी और तिरंगा लहराया। इसी प्रकार आलोक संस्थान के पंचवटी एवं फतहपुरा विद्यालय के छात्र-छात्राओं के विशाल व्यायाम प्रदर्शन में एकलयता व अनुशासन की अनूठी छाप छोड़ी। इनमें एक हजार छात्र-छात्राओं ने हाथों में केसरिया पट्टी बांधे बेहतरीन प्रदर्शन किया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उमड़ाया देशभक्ति का ज्वार
समारोह में संत तरेसा सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं की रंगारंग प्रस्तुतियों ने देश की मनोहारी संस्कृति की छाप छोड़ी। नृत्य एवं गीतों में समूचे भारत की रंग-बिरंगी संस्कृतियों का दिग्दर्शन मिला जिसे सभी ने करतल ध्वनि से सराहा। छात्र-छात्राओं के समूहों ने कश्मीर, पंजाब, असम, पश्चिम बंगाल एवं राजस्थान राज्यों की लोक लहरियांं की झलक दिखायी और इन प्रदेशों की वेशभूषा, भाषा और नृत्य से आकर्षण बिखेरते हुए मुग्ध कर दिया। सर पर अग्नि कलश लिए छात्राओं ने ‘जय-जय राजस्थान’ की धुन गूंजा कर प्रदेश का महिमा गान किया और वन्दे मातरम का लयबद्ध उद्घोष गुंजाते हुए तिरंगा लहराया। इन विद्यार्थी कलाकारों ने स्टेडियम में भारतमाता का नक्शा बनाकर खूब तालियां बटोरी।