केमिकल साइंस के नवीनतम तकनीकों पर देश भर के विशेषज्ञों का जमावड़ा आज
उदयपुर। मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के संघटक रसायन शास्त्र विभाग की ओर से दो दिवसीय केमिकल साइंस के नवीनतम तकनीकों एवं नेनो रसायन एवं हरित रसायन पर राष्ट्रीय सेमीनार का उद्घाटन शनिवार प्रातः 10.30 बजे विज्ञान महाविद्यालय के विवेकानन्द सभागार में कुलपति प्रो. आई.वी. त्रिवेदी करेंगे। अध्यक्षता विज्ञान महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. के. वेणुगोपालन होंगे।
विशिष्ठ अतिथि राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति प्रो. एस.एस. सारंदेवोत, पीआई इंडस्ट्रीज के चीफ टेक्नोलॉजी आफिसर डॉ. प्रशांत पोटनीश होंगे। सेमीनार के मुख्य वक्ता दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो. आर.के. शर्मा होंगे। आयोजन सचिव प्रो. पिंकी बी. पंजाबी ने बताया कि सेमीनार में देश भर के विभिन्न विश्वविद्यालयो के लगभग 200 से ज्यादा शोधार्थी एवं विषय विशेषज्ञ इसमें भाग लेंगे।
यहां से आयेंगे प्रतिभागी:- सचिव डॉ. चेतना आमेटा ने बताया कि महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, मध्य प्रदेश, केरल, चण्डीगढ, हरियाणा व दिल्ली के विश्वविद्यालय के प्रतिभागी इसमें भाग लेंगे। उन्होने बताया कि चुने हुए शोध पत्रों युवा केमेस्ट्रीयनप को भी सम्मानित किया जायेगा। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता प्रो. आर.के. शर्मा होंगे।एम.एस.विवि बडोदा के प्रो. आशुतोष कोडेगर, केन्द्रीय विवि के प्रो. मानसिंह, कोटा विवि के निलू चौहान, जयनारायण विवि से प्रों. पीके शर्मा विषय विशेषज्ञ होंगे।
इन विषयों पर होगा मंथन:- प्रो. पंजाबी ने बताया कि सेमीनार में मुख्य रूप से हरित रसायन, नेनो रसायन, पर्यावरण रसायन, कोडिनेश केमेस्ट्री, सुपर मोल्यूकुलर केमेस्ट्री, मेटेरियल साइंस एवं पर्यावरण केमेस्ट्री, रिसेंट एण्ड ऑफ ड्रग केमेस्ट्री सहित अन्य मुद्दो पर मंथन होगा।