यूआईटी के मकानों में किया शिफ्ट
उदयपुर। नगर निगम ने शनिवार को मीरा गर्ल्स कॉलेज के सामने गुमानिया वाला रोड़ पर सडक़ पर तंबू लगाकर अवैध रूप से रह रहे पांच परिवारों को हटा कर बिलिया में बनाए गए मकानों में शिफ्ट किया।
मीरा गर्ल्सक कॉलेज के सामने गुमानियावाला रोड़ पर कई वर्षों से कुछ लोग सडक़ पर ही तंबू लगाकर रह रहे थे। वर्षों पूर्व यहां पर एक परिवार आकर बसा था और इसके बाद एक-एक करते हुए पांच परिवार हो गए और पांच अलग-अलग टेंट लगा दिए। परिवार वहीं झाडू बनाकर बेचते थे। निगम ने पूर्व में नोटिस भी दिया। यूआईटी के अधिकारियों ने कुछ समय पूर्व जो लोग बिना घर के सडक़ों पर रह रहे थे, उनका सर्वे करवाकर राशनकार्डधारी लोगों के लिए बिलिया में निशुल्क मकान बनाकर आवंटित किए थे। यूआईटी की ओर से करवाए गए सर्वे में इन पांच में से तीन परिवारों के पास राशनकार्ड मिले, जिस पर तीन लोगों को बिलिया में मकान आवंटित कर दिए गए।
निगम के अधिकारी सुबह दस्ते और पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर गए। इन लोगों को अपने स्तर पर तंबू हटाने के लिए कहा। इन परिवारों ने तंबू हटाने से इंकार कर दिया। निगम के अधिकारियों ने कर्मचारियों और मजदूरों की सहायता से अपनी कार्यवाही को अंजाम दिया।