उदयपुर। फतहसागर की पाल से कैंसर मुक्ति का संदेश देते हुए विश्व कैंसर दिवस पर करीब 400 लोगों के हुजूम ने 7.30 बजे पैदल मार्च किया।
गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के कैंसर सेंटर द्वारा आयोजित इस मार्च में लोगों ने हाथों में विभिन्न कैंसर मुक्ति के संदेश की तख्तीयां लेकर गीतांजली के चेयरमैन जेपी अग्रवाल के नेतृत्व में मार्च को आरंभ किया। यह मार्च फतहसागर से मोती मगरी के बीच हुई। इसमें चेयरमैन ने लोगों से आह्वान किया कि कैंसर भयानक बीमारी है जिसके खात्मे के लिए जागरूकता जरूरी है। इसके लिए आवश्यक है कि लोग कैंसर के लक्षणों को पहचाने व सही समय पर जांच करा कर तुरंत उपचार कराएं। इस वॉक ए थॉन में गीतांजली के वाइस चांसलर डॉ आरके नाहर, डीन डॉ एफएस मेहता व चिकित्सक मौजूद थे।
गीतांजली कैंसर सेंटर के रेडियेशन ऑन्कोलोजिस्ट डॉ शंकर ने बताया कि कैंसर दुनिया की भयानक बीमारियों में एक है। उन्होंने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के हवाले से बताया कि हर दिन 1300 से ज़्यादा लोग कैंसर के कारण अपना जीवन खो देते हैं। 2012 से 2014 के बीच कैंसर से मृत्युदर में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी। साथ ही उन्होंने ’हम कर सकते है, मैं कर सकता हूँ’ का संदेश देते हुए कहा कि यदि हर व्यक्ति अपनी तरफ से कैंसर मुक्त देश होने में सहयोग करे तो हम कैंसर के इस भार को कम कर सकते हैं और कैंसर से लड़कर जीत सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हमने 2 से 6 फरवरी के बीच गीतांजली कैंसर सेंटर में विशेष कैंसर स्क्रीनिंग पैकेज रखा है जिसमें पुरूषों के लिए चेस्ट एक्स-रे, यूएसजी एब्डोमेन व पेल्विस, फिकल ओकल्ट ब्लड टेस्ट व महिलाओं के लिए परामर्श के साथ सीबीसी, मेमोग्राफी, पेपस्मीयर आदि जांचें रियायती दर पर होगी।
इस मौके पर गीतांजली डेन्टल कॉलेज के जन स्वास्थ्य दंत चिकित्सा विभाग एवं हिन्दु जागरण मंच द्वारा जगदीश चौक में निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ जिसमें 125 लोग लाभान्वित हुए। शिविर में डॉ गौरा विकास प्रसाद, डॉ शारदा बिश्नोई, डॉ आशीष देवपुरा ने गुटखा व तंबाकू से होने वाली बिमारीयों की जानकारी दी व दांतों को स्वस्थ रखने का तरीका बताया गया।