उदयपुर। प्रतापनगर में एक व्यक्ति ने एक युवक के खिलाफ एटीएम नम्बर बदलने का झांसा देकर एटीएम संबंधी सारी जानकारी प्राप्त कर हजारों रूपए निकलने का मामला दर्ज करवाया है।
मिली जानकारी के अनुसार देबारी निवासी किर्तीराम मीणा निवासी पावर हाउस देबारी ने मामला दर्ज करवाया कि उसके नम्बर पर एक फोन आया था और फोन करने वाले युवक ने अपना नाम सतीश होना बताया और बैंक कर्मचारी बताया। आरोपी युवक ने उसे कहा कि उसका एटीएम बदलने वाला है और पासवर्ड बताने के लिए कहा। उसने भी झांसे में आकर एटीएम के नम्बरों के साथ-साथ पासवर्ड भी बता दिए। कुछ ही देर बाद उसके मोबाईल पर एक मैसेज आया और आरोपी ने इस मैसेज में आए कोड को पूछा तो उसने कोड बता दिए। कुछ ही देर बाद उसके खाते से 10 हजार रूपए और 2 हजार 724 रूपए निकल गए। इस पर उसने पता किया तो सामने आया कि उसके खाते से ऑन लाईन खरीददारी हो गई। इस पर उसने पुलिस में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।