उदयपुर। ऋषभदेव में एक युवती ने डिप्रेशन के चलते अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किशोर ने आत्महत्या से पूर्व एक सुसाईड नोट लिखा था, जिसमें किशोरी ने अपने माता-पिता से माफी मांगी है।
जानकारी के अनुसार ऋषभदेव निवासी मनीषा (22) पुत्री नाथू वाल्मिकी करीब डेढ़ माह से डिप्रेशन में चल रही थी। मंगलवार रात्रि को यह युवती रात्रि को 10 बजे बाद अपने कमरे में सोने के लिए चली गई। सुबह देर तक नहीं उठने पर परिजनों ने दरवाजा खटखटाया। दरवाजा नहीं खोलने पर परिजनों ने तोडक़र देखा तो इस युवती ने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परिजनों ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थाने से जाब्ता आया और मृतका का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मकमरे की तलाशी ली तो कमरे में से एक सुसाईड नोट मिला। जिसमें इस युवती ने अपने माता-पिता से माफी मांगी है और लिखा है कि रसोई का काम बंद मत करना और पूरा कर लेना। पुलिस के अनुसार युवती फाईनल ईयर में अध्ययन कर रही थी और डिप्रेशन में चल रही थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।