कैंसर ठीक करने ईजाद हुआ इंजेक्शन
उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर ने रोटरी बजाज भवन में विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष में केण्डल जलाकर जनता को कैंसर के प्रति जाग:क करने के लिए पुरूष एवं महिला सदस्यों ने संकल्प लिया।
इस अवसर पर पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने बताया कि कैंसर पीडि़त,कैंसर से जूझ रहे रोगियों एवं जनता को जागरूक करने के लिए रोटरी द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, ताकि लागे कैंसर के डर से भाग नहीं,उसका मजबूती से सामना करें।
निवर्तमान अध्यक्ष डॉ.बी.एल.सिरोया ने कैंसर के ईलाज के लिए अब वैज्ञानिकों ने आईएसटी नामक एक ऐसा इंजेक्शन ईजाद किया है जिसके लगाने से रोगी कैंसर मुक्त हो सकता है। रोगी को इस प्रकार के 10 से 12 इंजेेक्शन लगाने होते है। यह इंजेक्शन हर प्रकार कैंसर में काम आता है लेकिन फिलहाल यह भारत में उपलब्ध नहीं है। उन्होंने कहा कि शरीर में किसी प्रकार को कोई भी सिमटम्स दिखाइ दें तो उसकी जांच अवश्य करायें क्योंकि हो सकता है कहीं वह सिमटम्स कैंसर का संकेत दे रहा हो। उन्होंने बताया कि शरीर में किसी भी भाग में अचानक आयी सूजन की जांच अवश्य करायें क्योंकि सूजन के जरिये ही कैंसर आगे बढ़ता है।
डॉ.के.बी.शर्मा ने बताया कि पूर्व में भी रोटरी ने एमबी हॉस्पीटल में कोबाल्ट थैरेपी मशीन लगाकर कैंसर रोगियों की मदद की थी। क्लब अध्यक्ष गजेन्द्र जोधावत ने बताया कि सभी सदस्यों ने कैंसर रोगियों की मदद करने का आश्वासन दिया। सचिव सुभाष सिंघवी ने बताया कि कैंसर निदान केन्द्रों को उच्च स्तरीय बनाने में रोटरी सहयोग करेगा।