निर्धन छात्रों को प्रदान करेगी स्कॉलरशिप
उदयपुर। हीरो समूह द्वारा स्थापित एवं इम्पीरियल कॉलेज, लंदन द्वारा संचालित राष्ट्रीय राजमार्ग 8 पर गुडग़ांव स्थित बीएमएल मुंजाल यूनिवर्सिटी (बीएमयू) द्वारा निर्धन प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप भी दी जाती है।
बीएमएल मुंजाल विश्वविद्यालय के डीन (कोरपोरेट ऐंगेजमेन्ट) प्रो.अशोक कपूर ने बताया कि बच्चों का सर्वांगिण विकास हेतु कोर्स चलाये जा रहे है। विश्वविद्यालय की स्थापना के पीछे मुख्य उद्देश्य भविष्य के नेताओं एवं भारत के उद्यमियों का परिपोषण करने हेतु अभिनव शिक्षा शास्त्र के आधार पर विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय का निर्माण करना है। एक सवाल के जवाब में बीएमएल मुंजाल यूनिवर्सिटी के डीन (कॉर्पोरेट एंगेजमेंट) प्रो. अशोक कपूर ने बताया कि ग्रुप द्वारा यूनिवर्सिटी की स्थापना किसी लाभ के उद्देश्य से नहीं बल्कि सीएसआर के माध्यम से की जाने वाली समाजसेवा का अंग है। हमारा ध्येय है कि आने वाले समय में रिसर्च बेस्ड पाठ्यक्रम हों ताकि विद्यार्थियों को उसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि विदेशों में आज अधिकतर विश्वविद्यालय निजी क्षेत्र में ही हैं।
उन्होंने बताया कि करीब 50 से 55 एकड़ में फैले यूनिवर्सिटी कैम्पस में छात्र-छात्राओं को हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है। भविष्य में एन्टरप्रिन्योरशिप की तरफ अथवा हीरो ग्रुप के अतिरिक्त अन्य उद्योग ज्वाइन करने के लिए भी बीएमयू द्वारा मोटिवेशनल कार्यक्रम एवं प्लेसमेंट कार्यक्रम का आयोजन करेगा।
बीएमयू ने वर्ष 2014 में भारत में शैक्षणिक कार्यो का संचालन प्रारम्भ किया। जिसमें वर्तमान में इंजीनियरिंग, प्रबंधन एवं वाणिज्य में यूजी, पीजी एवं पीएचडी के कार्यक्रम छात्रों को पढ़ाये जाते है। इंजीनियरिंग एवं प्रबंधन के कार्यक्रमों के लिए छात्रों के चयन का मापदंड राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा जैसे कि जेईई एवं केट में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है। अपनी पसंद के कार्यक्रम के लिए उनकी योग्यता के साथ न्याय करने के लिए पार्तता परीक्षा में बाद में ग्रेड एवं मूल्यांकन की एक संस्थागत प्रक्रिया का उपयोग किया जाता है। उन्होंने बताया कि बीएमयू का पाठ्यक्रम लगभग दो तिहाई थ्योरी एवं एक तिहाई प्रायोगिक-ज्ञान पर आधारित है। जीवन कौशल की एक विशाल सारणी महत्वपूर्ण सोच, नैतिकता, बातचीत एवं संघर्ष के संकल्प प्राप्त करने में छात्र्रों को सक्षम बनाती है। छात्र्रों के पास ग्लोबल लीडरशिप मॉड्यूल का एक हिस्सा बनने के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय अनावृत्ति प्राप्त करने का भी अवसर है।
शर्मा ने बताया कि बीएमयू एमबीए के छात्र नवाचार, नेतृत्व एवं व्यापार मॉडल पर मॉडल का अध्ययन करने के लिए इंपीरियल कॉलेज लंदन भी गए। भविष्य में 25 बी.टेक के छात्र्रों को अपनी डिग्री को पूर्ण करने के लिए इंपीरियल कॉलेज लंदन में एक वर्ष का एमएससी पाठ्यक्रम प्रारंभ करने का भी अवसर मिलेगा।
उद्योग बीएमयू में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। विश्वविद्यालय द्वारा उत्कृष्टता के केन्द्र और भविष्य की वर्कशॉप्स् स्थापित करने के लिये विभिन्न श्रेणियों में उद्योग के नेताओं के साथ सहयोग किया गया है। इन केन्द्रों पर बीएमयू पर प्रयोगशाला के बुनियादी ढांचे की वृद्धि की सुविधा होगी। उद्योग का संचालन करने-प्रासंगिक अनुसंधान एवं विकास, छात्रों को शिक्षित और रोजगार कौशल में प्रमाणित करते हैं तथा बीएमयू के लिये एक तकनीकी ज्ञान संसाधन के रूप में सेवा करते हैं। बीएमयू के उद्योग सहयोग में आईबीएम, केपीएमजी, एक्सिस बैंक, सीमेंस और हीरो मोटो कार्प षामिल हैं। बीएमयू में शिक्षा की प्रक्रिया 5आई सिस्टम पर आधारित है। छात्र, स्टेट-ऑफ-द-आर्ट और कटिंग एज इन्फॉर्मेशन करने के लिये सामने आ रहे हैं।