उदयपुर। सूरजपोल पुलिस ने राह चलते लोगों से लूटपाट करने में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार रमेश पुत्र राधाकिशन पालीवाल निवासी कृष्णपुरा ने मामला दर्ज करवाया कि वह बैंक तिराहे पर थैला लगाकर चाईनीज फूड बनाता है। बुधवार शाम को वह अपने नौकर के साथ थैला लगा रहा था। इसी दौरान तीन बाईक सवार युवक आए और युवकों में दो उतरे और उसे चाकू दिखा। एक युवक ने उसकी जेब से पर्स निकाल लिया और भागने लगा। उसने विरोध किया तो आरोपियों ने चाकू से जान से मारने का प्रयास किया। आरोपी पर्स लेकर फरार हो गए। पर्स में 1200 रूपए नकद और कुछ दस्तावेज थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू करते हुए गाड़ी नम्बरों के आधार पर ही तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसमें आरोपियों ने लूटपाट करना स्वीकार कर लिया। आरोपियों ने अपने नाम मोहम्मद वाजिद पुत्र अहमद खां निवासी दीवानशाह कॉलोनी, मोहम्मद शाहरूख पुत्र अब्दुल अजीज निवासी गोसिया कॉलोनी, सैय्यद तबरेज अली पुत्र सैय्यद शकील अली निवासी मुर्शीद नगर होना बताया। आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे रास्ते मे अकेले जाने वाले लोगों और थैला लगाकर व्यापार करने वाले लोगों को चाकू दिखाकर लूटपाट करते है। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अब तक एक दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दिया है। आरोपियों में से वाजिद के 14 मामले और शाहरूख के 3 प्रकरण चल रहे है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।