उदयपुर। उत्तरी गोलार्ध से आने वाले प्रवासी पक्षी प्राटीनकाल को उदयपुर की फतेहसागर झील में रविवार को देखा गया।
पक्षीप्रेमी एवं वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर अनिल रोजर्स ने बताया कि रविवार को फतेहसागर झील के भ्रमण के दौरान उन्होंने कुछ प्रवासी पक्षियों को देखा। पास ही उन्हें झील के किनारे पर बैठे कुछ छोटे पक्षी दिखाई दिए। उन्होंने वन विभाग के अधिकारी वन्यजीव विशेषज्ञ एवं पक्षी प्रेमी डॉ. सतीश शर्मा से बात की जिसपर उन्होंने बताया कि फतेहसागर झील में इसे रिपोर्ट किया जाना वास्तव में एक सुखद अनुभव है, क्योंकि यह पक्षी उत्तरी गोलार्ध से आता है। इन पक्षियों में तीन प्रजातियां पाई जाती हैं जिसमें कोलर्ड प्राटीनकाल सबसे दुर्लभ है. उन्होंने बताया कि शहर की झीलों में प्रवासी पक्षियों का पुनः आगमन एक अच्छा संकेत है पर प्रदूषण एवं मानवीय गतिविधियों का इनके परियावास पर विपरीत असर पड़ रहा है. फतहसागर में इसे पहली बार फोटोग्राफिक रिकॉर्ड के साथ देखा गया है।