उदयपुर। रोटरी क्लबों के बीच खेल भावना विकसित करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष आयोजित रोटरी एकता कप इस वर्ष बीएन कॉलेज के ग्राउण्ड पर आज प्रात: आयोजित हुआ। जिसमें रोटरी क्लब मेवाड़ ने फाइनल मैच में रोटरी क्लब उदयपुर को 90 रन से हराकर रोटरी एकता कप पर कब्जा किया।
रोटरी क्बल मेवाड़ के अध्यक्ष मुकेश चौधरी ने बताया कि आज प्रात: साढ़े आठ बजे प्रारम्भ हुए 12-12 ऑवर के लीग मैच में रोटरी क्लब एलीट ने रोटरी हेरिटेज को, रोटरी क्लब उदयपुर ने रेाटरी क्लब उदय को, रोटरी क्लब मेवाड़ ने एलीट को हराकर फाईनल में प्रवेश किया, जहां रोटरी क्लब मेवाड़ का रोटरी क्लब उदयपुर के साथ मुकाबला हुआ। जिसमें पहले खेलते हुए रोटरी क्लब मेवाड़ ने 12 ऑवर में 150 रन बनाएं जिसके जवाब में रोटरी क्लब उदयपुर की टीम मात्र 60 रन पर ऑल आऊट हो गयी।
मैन ऑफ द मैच मनीष गन्ना, योगेश पगारिया, अजय अगवाल रहे जबकि मैन ऑफ द टुर्नामेन्ट का पुरूस्कार मनीष गन्ना को दिया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब उदयपुर के सचिव सुभाष सिंघवी, रोटरी क्लब उदय के अध्यक्ष गिरीश वैष्णव, रोटरी क्लब हेरिटेज के अध्यक्ष राहुल भटनागर, रोटरी क्लब एलिट के अध्यक्ष मनीष गलुण्डिया मौजूद थे। प्रारम्भ में प्रान्तपाल निर्वाचित रमेश चौधरी ने रोटरी एकता कप का उद्घाटन किया। शाम को विजेताओं को पूर्व प्रांतपाल डॉ. यशवन्त कोठारी, रमेश चौधरी, सहायक प्रान्तपाल पीएल पुजारी, बीएन कॉलेज के प्रबन्ध निदेशक निरंजन नारायणसिंह ने विजेता को ट्राफी प्रदान की।