राजस्थान मध्य प्रदेश केसरी कुश्ती दंगल का आगाज
उदयपुर। मेवाड के जाने माने उस्ताद लक्ष्मण पहलवान की स्मृति में 26 वां राजस्थान, मध्य प्रदेश केसरी कुश्ती दंगल का आगाज रविवार को गांधी ग्राउण्ड में पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास, मुख्य अतिथि शहर विधायक व गृह मंत्री गुलाब चन्द कटारिया ने किया।
अध्यक्षता महापौर चन्द्र सिंह कोठारी ने की जब कि विशिष्ट अतिथि भारतीय कुश्ती संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष इन्द्रवती नानावटी , गोपाल शर्मा, शशि मोहन धुमाल, किशन सुहालका व शिव लाल ग्रेवाल ने की । गृहमंत्री गुलाब चन्द्र कटारिया ने कहा कि उदयपुर शहर में राष्ट्रीय अन्तराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में अपनी पहचान बनाई है। उन्होने कहा कि शूटिंग रेन्ज में अपूर्वी चन्देला, क्रिेकेट में अशोक मेनारिया, कुश्ती में चॉदनी गौड, वेट लिफ्टिंग में माला सुखवाल व तैराकी में भक्ति शर्मा ने दुनिया में उदयपुर का नाम रोशन किया है।
आयोजन सचिव अर्जुन राजोरा ने बताया कि उद्घाटन समारोह राजस्थान, मध्य प्रदेश केसरी कुश्ती में अलवर के अजरूद्दीन ने नाथद्वारा के मनोज गुर्जर को, राजस्थान मध्य प्रदेश कुमार कुश्ती में नाथद्वारा के उमा शंकर ने भीलवाडा के महेश्वर गुर्जर को हराया, राजस्थान मध्य प्रदेश किशोर कुश्ती में भीलवाडा के प्रभुलाल ने नाथद्वारा के प्र्रकाश वर्मा को, बसन्त कुश्ती में उदयपुर के शिवांग शर्मा ने सचिन भटनागर को, महिला कुश्ती सितारा में सीमा चौधरी उदयपुर ने अंकिता को हराया, बसन्त कुश्ती में बलदेव विश्नोई ने राहुल को, झुंझुन के आमिन ने नरेन्द्र उदयपुर को, देवास के आकांक्ष ने अंकित माली को, कमलेश सेन ने देवास के आकाश को, विनोद बडगुर्जर ने गगन उदयपुर को, दीपक नागर चित्तोड ने राकेश को परास्त किया।
आयोजन सचिव अर्जुन राजोरा ने प्रारम्भ में सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। स्वागत उद्बोधन दंगल समिति के अध्यक्ष सुधीर बक्षी ने दिया। संचालन गणेश राजोरा ने ज्ञापित किया।