उदयपुर। भारत सरकार द्वारा दो लाख के सोने-चांदी जेवर की खरीद-बिक्री पर पेनकार्ड की अनिवार्यता एवं अन्या कानूनी जटिलताओं के विरोध में देश भर के सर्राफा व्यवसायी एवं स्वर्णकार 10 फरवरी को अपना व्यापार बन्द रखेंगे।
सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष इन्द्रसिंह मेहता ने बताया कि कार्यकारिणी की हुई बैठक में सर्वसम्मत निर्णयानुसार उदयपुर का सर्राफा व्यवसाय राष्ट्रव्यापी बन्द को अपना समर्थन देगा एवं व्यवसाय में रूकावट पैदा करने वाले इस काले कानून का विरोध करेगा। बुधवार सुबह 11 बजे घण्टाघर पर सभी 700 सर्राफा व्यवसायी एकत्र होकर कलक्ट्रे ट पर रैली के रूप में पहुंचकर जिला कलक्टीर को ज्ञापन देंगे। महामंत्री जयन्त नैनावटी ने बताया कि भारत सरकार के सर्राफा व्यवसायियों को कमजोर करने वाले इस काले कानून पर सर्राफा व्यवसायियों मे आक्रोश है।