पेसिफिक का निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर
उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल एवं सेवा भारती चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को प्रातः 9 से 3 बजे तक निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच षिविर का आयोजन सेवा भारती चिकित्सालय हरिदास जी की मगरी मल्लाहतलाई में किया गया।
पीएमसीएच के डॉ.एसएस गुप्ता ने बताया कि इस शिविर में पीएमसीएच के फिजिषियन डॉ बी.एस बम्ब, सर्जन डॉ के.सी.व्यास, आर्थोस्कोपिक सर्जन डॉ आर.एन लड्ढा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ राजरानी शर्मा, न्यूरो फिजिशियन डॉ अतुलाभ वाजपेयी, नाक कान गला विशेषज्ञ डॉ. मनीष त्यागी, शिशु रोग विषेषज्ञ डॉ रवि भाटिया, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ रचना एवं दन्त रोग विषेषज्ञ डॉ राहुल आमेटा ने 613 मरीजों को निशुल्क चिकित्सीय परामर्ष दिया। इस अबसर मरीजों की हीमोग्लोबिन एवं शुगर की जॉच के साथ साथ निःषुल्क दवाईया दी गई। इस अवसर पर डॉ वल्लभ पारीख,डॉ एम.एस.शर्मा एवं यषवन्त पालीवाल ने भी अपनी सेवाए दी।