एश्वर्या कॉलेज का वार्षिकोत्सव
उदयपुर। ऐश्वर्या कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन संस्थान की सभी इकाईयों का वार्षिकोत्सव आज ऐश्वर्या कॉलेज सभागार में उत्साहपूर्वक मनाया गया। मुख्य अतिथि आकाशवाणी आूल इंडिया रेउियो के कार्यक्रम प्रमुख सैयद अब्दुल वासे व एनआईसीसी की निदेशक डॉ. स्वीटी छाबड़ा तथा विशिष्ट अतिथि अलोक संस्थान के निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत थे।
ऐश्वर्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. दरियाव सिंह चुण्डावत ने बताया कि विद्यार्थियों द्वारा इस अवसर पर गु्रप सोंग, सोलो सोंग, डांस, गु्रंप डांस, रेम्प शो में अपनी-अपनी महमोहक प्रस्तुतियां दी। श्रीमती लवली भाटी के निर्देशन में बच्चों ने देशभक्ति गीत पर नर्सरी के बच्चों ने डांस प्रस्तुति, एल.के.जी. के बच्चों द्वारा इंटरनेशनल थीम पर डांस प्रस्तुति दी। एम.बी.ए. विद्यार्थियों द्वारा गुजराती थीम पर गु्रप डांस प्रस्तुत किया गया। बीएसटीसी विद्यार्थी डिम्पल द्वारा रेट्रो रिमिक्स थीम पर सोलो डांस प्रस्तुत किया गया। बी.एड. की अलीफिया व गु्रप द्वारा गु्रप सांग प्रस्तुत किया गया। रेट्रो तडक़ा पर बी.एड. विद्यार्थियों द्वारा गु्रप सांग प्रस्तुत किया गया। बी.एड. छात्र विनोद द्वारा सोलो सांग प्रस्तुत किया गया। सभी प्रस्तुतियां ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
इस अवसर पर अतिथि वासे ने कहा कि विद्यार्थियों के उत्साह को देखते हुए यह जरूरी है कि महाविद्यालयों में पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतियों गतिविधियों का आयोजन भी होना चाहिए। सांस्कृतियों गतिविधियों से विद्यार्थी वर्ग में नई ऊर्जा का संचार होता है।
विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रदीप कुमावत ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थी वर्ग का आहृान किया कि वे अपने जीवन में जो भी कार्य करे उसमें अपना सौ प्रतिशत लगा दे कार्य कभी भी विफल नहीं होगा। वर्षपर्यन्त गतिविधियों में विजेता रहे छात्र-छात्राओं को पारितोषिक व प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। जीवन में हर समय हंसते रहना चाहिये। इस अवसर पर उन्होंने हास्य के व्यायाम कराये।
अतिथि डॉ. स्वीटी छाबड़ा ने कहा कि महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियों से हमें बांधे रखा है निश्चित ही यह उत्साहपूर्वक था। वर्तमान के प्रतिस्पर्धात्मक समय में हम केवल पढ़ाई से ही विद्यार्थी का विकास नहीं कर सकते है। इसके साथ-साथ विद्यार्थियों को सामाजिक जीवन की मुख्य धारा में रहते हुए सर्वागीण विकास करना चाहिए।
प्रारम्भ में संस्थान निदेशक प्रो. ए.एन. माथुर ने अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन करवाकर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। अतिथियों का स्वागत छात्रसंघ अध्यक्ष अजय कुमार, भावेश चितौड़ा व छात्रसंघ के कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा उपरना ओढ़ा कर स्वागत किया। संस्था प्रधान डॉ. अर्चना गोलवलकर ने अतिथियों का शब्दों के माध्यम से स्वागत किया तथा संस्था की वार्षिक रिपोर्ट डॉ. कय्यूम अली बोहरा द्वारा प्रस्तुत की गई।
कार्यक्रम के अत: में उपप्राचार्य रक्षा शर्मा व व्याख्याता श्री शमील शेख द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन बी.सी.ए. छात्र शुभम सोनी, प्रशांत सोनी, एम.सी.ए. छात्रा निलीम जोशी, बीबीएम अभिलाषा छाजेड़, बी.एड. छात्रा अलीफिया खान व नदीम द्वारा किया गया।