उदयपुर। शहर में गत 25 वर्षों से सामाजिक स्वास्थ्य के उत्थान में लगी मेडिकल प्रेक्टिशनर्स सोसायटी का सांस्कृतिक कार्यक्रम लोककला मंडल सभागार में हुआ।
सोसायटी के सचिव डॉ. सालेह मोहम्मद कागजी ने बताया कि समारोह में सांस्कृतिक, नृत्य, गीत, की प्रस्तुतियां दी गई। उन्होंने कहा कि संस्था समाज में स्वास्थ्य जागरूकता लाने के लिए प्रतिबद्ध है। समाज के संगठनों एवं सरकार को निरंतर इस दिशा में सहयोग के लिए तत्पर रहेगी। संस्था वर्ष भर सामाजिक कार्यों जैसे निशुल्क कैम्प, रक्तदान, भ्रूण हत्या रोकथाम, नशा उन्मूलन आदि के लिए प्रयासरत रहती है।
सोसायटी अध्यक्ष डॉ. अरुण सामर ने बताया कि सभी चिकित्सकों को भ्रूण हत्या का बहिष्कार करने की शपथ दिलाई गई। देश की एकता, अखण्डता के लिए प्रार्थना की गई।