उदयपुर। पेसिफिक विश्वसविद्यालय और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के साझे में आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस-2016 का उदघाटन पेसिफिक विश्वाविद्यालय के प्रागंण में शुक्रवार को किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मॉ सरस्वती का दिप प्रज्जवलित कर किया गया। विज्ञान दिवस में सभी स्कुल के विद्यार्थी व महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित थे। महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक राहुल अग्रवाल ने सभी विद्यार्थियों का स्वागत किया। रजिस्टार शरद कोठारी द्वारा सभी विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये शुभकामनाएं प्रेषित की।
मुख्य अतिथि प्रो. महीप भटनागर (भूतपूर्व अधिष्ठाता मोहनलाल सुखाडिया विश्व्विद्यालय), विशिष्ट् अतिथि मनीष जैन (प्रोजेक्ट अफसर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग) रहे। प्रेसीडेन्ट प्रो बीपी शर्मा, निदेशक इन्द्रजीत सिंघवी फार्मेसी कॉलेज, प्रो. एसएनए जाफरी निदेशक विज्ञान महाविद्यालय व सभी महाविद्यालय के निदेशक उपस्थित थे।
प्रो. एसएनए जाफरी ने बताया कि आज जूनियर एवं सीनियर वर्ग में प्रश्नोवतरी प्रतियोगिता व वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई। विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विज्ञान दिवस मनाने का उद्देश्यय विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि उत्पन्न करना है तथा वैज्ञानिक सीवी रमन को याद कर उनके कार्यों को सभी विद्यार्थियों तक पहुंचाकर भावी वैज्ञानिक तैयार करना है। धन्यवाद ज्ञापन डा. रक्षित आमेटा ने किया।