मुआवजा देने के आश्वासन पर निपटा मामला
उदयपुर। सराड़ा थाना क्षेत्र में बैल को बचाने के प्रयास में एक कार ने सामने से आ रही एक महिला को टक्कर मार दी, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद महिला के परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया और सडक़ पर जाम लगा दिया। पुलिस की ओर से उचित मुआवजा देने के आश्वासन पर परिजन माने।
पुलिस के अनुसार धूली (46) पत्नी भीमा मीणा निवासी वीरपुरा घाटा फलां बुधवार सुबह घर से मवेशी चराने जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में सामने से आ रही एक कार के सामने अचानक बैल आ गया और कार चालक ने बैल को बचाने के प्रयास में इस महिला के टक्कर मार दी, जिससे महिला कार में फंस गई और करीब 50 से अधिक फिट तक घिसटती गई। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने रोड़ पर ही जाम लगा दिया। कार के कांच फोड़ दिए। सूचना पर थाने से जाब्ता आया और ग्रामीणों से समझाईश की। करीब तीन घंटे की समझाईश के बाद ग्रामीण माने और शव को उठाने पर राजी हुए। पुलिस ने शव को स्थानीय मुर्दाघर लेकर गई, जहां पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।