उदयपुर। डूंगरपुर जिले के पंचलासा गांव में 8 साल बाद गांव लौटी बेटी को परिवारजनों और समाज के लोगों ने मिलकर जिन्दा जला दिया। पुलिस गांव के कई लोगों ने पूछताछ कर रही है।
गांव की रामू कुंवर की शादी नौ साल पहले गांव के ही माधोसिंह के साथ हुई थी। इसके डेढ़ साल बाद युवती अपने प्रेमी गांव के ही प्रकाश सेवक के साथ चली गई और उसके साथ शादी कर ली। इस घटना के 8 साल बाद युवती अपने पति और तीन साल की बच्ची के साथ 3 मार्च की रात गांव आई। युवती के गांव आने की सूचना पर परिजनों और समाज के लोगों ने 4 मार्च की रात को गांव के ही मंदिर के पास उसे केरोसिन डालकर जला दिया। आरोपियों ने युवती के जले शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया। जानकारी पर आसपुर थाने सीआई लक्ष्मण ढांगी, सागवाड़ा डिप्टी बृतराज सिंह चारण मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और घटना का मौका मुआयना किया। वहींए दूसरी ओर महिला के पति प्रकाश सेवक और उसकी तीन साल की बेटी के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है। मामले को लेकर कई लोगों ने पूछताछ जारी है।