शिव मंदिरों में रहेगी चहल-पहल
उदयपुर। महाशिवरात्रि पर सोमवार को जहां उदयपुर के सभी शैव मंदिर श्रद्धालुओं से भरे होंगे वहीं कैलाशपुरी में मेले का आयोजन होगा। शिव भक्तों के लिए विशेष प्रसाद के साथ रास्तेद भर काउंटर लगाए जाएंगे। उदयपुर से प्रतिवर्ष हजारों लोग कैलाशपुरी स्थित एकलिंगजी मंदिर पैदल दर्शन करने जाएंगे।
यातायात पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि हर वर्ष की भांति 6, 7 व 8 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व के दौरान कैलाशपुरी में मेले का आयोजन होगा। भुवाणा बाईपास से मूणवास झालों का गुड़ा तक उदयपुर की तरफ से जाने वाली रोड 6 मार्च को शाम 4 बजे से अगले दिन सुबह 12 बजे तक पदयात्रियों के लिए रहेगी। उदयपुर से जाने व नाथद्वारा से आने वाले समस्त वाहन नाथद्वारा से उदयपुर आने वाले रोड पर आ जा सकेंगे। (एक ही रोड पर चलेंगे)
नो व्हीकल जोन : श्रीराम भोजनालय से बाघेला तालाब कैलाशपुरी गांव हो गणपति होटल तक नो व्हीकल जोन रहेगा।
पार्किंग व्यवस्था : उदयपुर की तरफ से दर्शनार्थीयों के लाने व ले जाने तथा निजी दो पहिया तीन पहिया व चार पहिया वाहनो की पार्किंग मुणवास गांव से पहले सिरोया सिमेन्ट उद्योग के पास पडी खाली जमीन व रोड के किनारे रहेगी तथा दो पहिया वाहनो की पार्किंग वाघेला तालाब पाल से पहले श्रीराम भोजनालय के सामने पडी खाली जगह व रोड को छोड किनारे पर रहेगी। नाथद्वारा की तरफ से आने वाले दो पहिया तीन पहिया व चार पहिया वाहनो की पार्किंग आनन्द सागर होटल जो दलपत सिह जी की है से पहले रोड को छोडकर जहां स्थान उपलब्ध है वहां पर रहेगी।