रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा में बाल स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
udaipur. निकटवर्ती गांव कानपुर में बच्चों में कुपोषण व रक्तअल्पता की बीमारियां अधिक पायी गयी है। यदि इनका समय पर उपचार नहीं किया गया तो स्थिति भयावह हो सकती है। क्लब अध्यक्ष डॉ. निर्मल कुणावत ने बताया कि रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा कानपुर गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में आज बाल रोग विशेष डॉ. देवेन्द्र सरीन के नेतृत्व में आयोजित बाल स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में उक्त चौंकाने वाली बात सामने आयी।
शिविर में विद्यालय के 310 बच्चें का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसमें सर्वाधिक बाल रोगी कुपोषण, रक्तअल्पता,व पेट में कृमि के पाये गये। शिविर में डॉ. सरीन के नेतृत्व में डॉ. सावन्त जोशी, डॉ. पंकज साहू, डॉ. गौरव आमेटा ने सेवायें दी। इस अवसर पर क्लब की ओर से डॉ. कुणावत, सचिव गिरीश मेहता, तेजसिंह मोदी, कैलाश, सखी मितवा क्लब की ओर से कविता मोदी, निधि कुमठ, रीना माण्डावत, अनिता कृशनानी सहित अनेक सदस्याएं उपस्थित थी। प्रारम्भ में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पुष्पा जैन ने अतिथियों का स्वागत किया जबकि अन्त में समन्वयक चन्द्रजीत कौर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। सखी मितवा क्लब की ओर से सभी बच्चों को पौष्टिक आहार वितरित किया गया।