उदयपुर। भारत को टीबी मुक्त करने के उद्धेश्यण से विश्वर टीबी दिवस पर 24 मार्च को पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल के पीएसएम विभाग की ओर से स्वास्थ्य चर्चा हुई। उदघाटन पेसिफिक मेडीकल विश्वजविद्यालय के वाइस चॉसलर डॉ. डीपी अग्रवाल, प्रिसिपल एवं नियत्रंक डॉ. एसएस सुराणा एवं जिला क्षय अधिकारी डॉ. दिनेश कोठारी ने किया।
डॉ. अग्रवाल ने कहा कि इस टीबी उन्मूलन जैसे राष्ट्रीय कार्यक्रम में डॉक्टरों के साथ साथ समाज के हर आम नागरिक, स्वयंसेवी संस्थाओं, स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थियों, शिक्षकों आदि की सक्रिय एवं सकारात्मक भूमिका होगी तब ही हमारा देष टीबी जैसी इस जानलेवा बीमारी से छुटकारा पा सकता है। सेमीनार में उपस्थित पेसिफिक मेडीकल कॉलेज के मेडिकल के विद्यार्थियों ने संकल्प किया कि हम समाज के लोगों एवं आसपास के गांवों में रह रहे लोगों को टीबी रोग के बारे में जागरूक करेगें एवं एक टीबी मुक्त स्वस्थ समाज बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएगें। कार्यक्रम के दौरान जिला क्षय अधिकारी डॉ. दिनेश कोठारी ने सेमीनार में उपस्थित सभी को राष्ट्रीय टीबी कार्यक्रम के बारे में बताया। इस अवसर पर पीएसएम विभाग के हेड डॉ. दिनेश भटनागर, डॉ. एससी काबरा, सर्जरी विभाग के हेड डॉ. केसी व्यास, डॉ. अरूणा सोलंकी एवं टीबी रोग विशेषज्ञ डॉ. एसआर शर्मा सहित सभी विमागों के विभागाध्य क्ष एवं अन्य फैकल्टी मेम्बर उपस्थित रहे।