राजस्थान विद्यापीठ में यूथ पार्लियामेंट
लोक भावना के बिना देश की उन्नति असंभव : सारंगदेवोत
उदयपुर। आज के इस भागम भाग युग में भी महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ते जा रही है वे अपने परिवार की जिम्मेदारी को समझने के साथ साथ बाहरी जिम्मेदारियों को बखूबी से निर्वाह कर रही है। आज महिलाओं ने देश की सीमा सुरक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है चाहिए तो उन्हे सही दिशा देने की।
उक्त विचार शनिवार को जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक उदयपुर स्कूल ऑफ सोशल वर्क अल्फा एज्यूकेशनल सोसायटी, विकल्प संस्थान एवं एक्शन एड के तत्वावधान में प्रतापनगर स्थिति एमएसडब्ल्यू के सभागार में आयोजित राज्य के गिरते लिंगानुपात विषयक पर यूथ पार्लियामेंट के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के पद बोलते हुए प्रशिक्षु आईएएस नम्रता ने कही।
आयोजन सचिव डॉ. सुनील चौधरी ने बताया कि अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने कहा कि महिला ही महिला को आगे बढ़ा सकती है। इसलिए महिलाओं को अधिक से अधिक सशक्त बना उन्हें देश की मुख्य धारा से जोड़ना होगा। आज भी 21 सदीं के युग में पुरूष महिलाओं को हीन भावना के साथ देखता है। उन्होंने कहा कि आज लोकशाही भावना की सभी पार्टियों में कमी आई है और जब तक सभी पार्टियों में लोकशाही भावना नहीं आयेगी तब तक एक मजबूत राष्ट्र की कल्पना नहीं कर सकते। युवाओें का आव्हान करते हुए प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि वे अपने शहर के आसपास के गांवों में जाए और वहां की कमियों को दूर करने का प्रयास करें। विशिष्ट अतिथि डॉ. मंजू मांडोत ने कहा कि दुनिया की आधी आबादी शोषण का शिकार हो रही है आवश्येकता है महिलाओं को और अधिक सशक्त बनाने की जरूरत है। जेल अधीक्षक प्रिता भार्गव, सेवा मंदिर की प्रियंका सिंह, भरत सिंह, कैलाश ब्रजवासी ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन राहुल दुबे ने किया जबकि धन्यवाद डॉ. सुनील चौधरी ने दिया।
तकनीकी सत्रों में हुई चर्चा : अल्फा सोसायटी के राहुल दुबे ने बताया कि राज्य के युवा राज्य में गिरते लिंगानुपात, छेड़छाड़, कार्य स्थल पर शोषण आदि पर राजस्थान के विभिन्न विश्वविद्यालयों से आए युवाओं ने खुल कर आपस में चर्चा की। तकनीकी सत्र में चर्चा के दौरान छात्र छात्राओं की समस्याओं का समाधान किया गया। चर्चा के दौरान आये सुझावों पर यूथ चार्टर का निर्माण किया तथा इसे राज्य सरकार की नीतियों में जोड़ने हेतु सरकार को भेजा जायेगा।
यहां से आये प्रतिभागी : आयोजन सचिव डॉ. सुनील चौधरी ने बताया कि युथ पार्लियामेंट में राजस्थान विवि जयपुर, कोटा विवि, जैन विश्व भारती विवि लाडनूं, केन्द्रीय विवि अजमेर एवं मोहनलाल सुखाडिया विवि के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर डॉ. वीणा द्विवेदी, डॉ. नवल सिंह, डॉ. लालाराम जाट, डॉ. सीता गुर्जर, डॉ. अवनिश नागर, कुंजबाला शर्मा, डॉ. धर्मेन्द्र राजोरा सहित समस्त विभाग के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।